पंजाब के पुलिस स्टेशनों पर होने वाले अटैक कम होने का नाम नहीं ले रहे। बीती रात बंगा वडाला गांव के एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। बीते 48 घंटों में गुरदासपुर के कलानौर में ये दूसरा ग्रेनेड हमला हुआ है। इससे पहले 28 दिनों में 8 ग्रेनेड फेंके जा चुके हैं। इन वारदातों के कारण सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।
लोगों में फैली दहशत
सामने आई जानकारी की मानें तो बंगा वडाला गांव में रात को यह धमाका हुआ है। लोग डर से अपने घरों के बाहर भी निकले। इस दौरान उन्हें पता चला कि पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंका गया है। फिर रात भार यहां पर पुलिस की गाड़ियों से सायरन भी बजते रहे हैं। इससे एक दिन पहले भी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कलानौर पुलिस पर हमला किया है।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच
ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान के समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। वहीं रात को हुए इस धमाके के बाद अब पुलिस स्टेशन में फोरेंसिक टीम जांच भी कर रही है। इसके अलावा सीनियर अधिकारी हालातों का जायजा भी ले रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं हमले
आपको बता दें कि यह पहला हमला नहीं है इससे पहले भी बीते दिनों में पंजाब में 28 हमले हो चुके हैं। जिनमें से 7 धमाके विदेश में बैठे आतंकियों ने करवाए थे। एक बम अजनाला थाने से भी रिकवर किया गया था।
खालिस्तानी संगठनों ने ली जिम्मेवारी
इस हमले की जिम्मेवारी खालिस्तानी संगठनों ने ली है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इन हमलों को करवाने की बात कही है। पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि ऐसे हमले न हो लेकिन बार-बार होते हमले चिंता का कारण बने हुए हैं। सारे हमलों में सिर्फ पंजाब ही टारगेट हो रहा है। पंजाब पुलिस ने बीते दिनों इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन इसके बाद भी हमलों पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है।