गुरदासपुर की युवती की कनाडा में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार ने पिछले साल 1 सितंबर को अपनी बेटी को कनाडा भेजा था। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी खबर सुनने को मिलेगी। उसका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है जिसे देखकर परिवार फूट-फूट कर रो पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, मृतक कोमल गांव सुखा चिड़ा की रहने वाली थी। परिवार ने बेटी की भविष्य के लिए पिछले साल भेजा था। वहां हादसा होने से कोमल समेत 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार ने जब कोमल को विदेश भेजा था को उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। वहीं अब ऐसा दिन देखने को मिलेगा ये कभी नहीं सोचा था।
फगवाड़ा के युवक की भी कनाडा में मौत
आपको बता दें कि फगवाड़ा के लड़के की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 साल के रजत कुमार के रूप में हुई है। रजत कुमार 5 साल पहले कनाडा गया था। लेकिन बीते दिन रजत की मौत हो गई। ये हादसा कनाडा के ब्रैम्पटन में हुआ था।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रजत कुमार परिवार का इकलौता बेटा था। जो कनाडा में ही पिछले काफी समय से रह रहा था।
बरनाला के रहने वाली लड़की की भी हुई मौत
इससे पहले कनाडा में एक पंजाबी लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मृतका की पहचान गुरमीत कौर (23) के रूप में हुई । गुरमीत पढ़ाई करने के लिए दिसंबर 2023 में कनाडा गई थी। मृतका बरनाला ज़िले के भदौड़ की रहने वाली थी।