खबरिस्तान नेटवर्क। गृहमंत्री अमित शाह के बड़े ऐलान के बाद गुजरात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में 25 अप्रैल की देर रात छापेमारी की। यहां अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि अहमदाबाद से 454 और सूरत से 120 से ज्यादा विदेशी लोगों को पकड़ा है। इनमें ज्यादातर लोग बांग्लादेशी हैं।
पुलिस ने जब्त किये फोन
बता दें कि पुलिस की छापेमारी रात 12 बजे से शुरू हुई जो सुबह के 4 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस ने जरूरी दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही सभी के फोन भी जब्त कर लिए। पुलिस ने सबको पकड़ने के बाद परेड निकाली, इसके बाद सभी को लेकर हेडक्वार्टर पहुंचे।
गृह मंत्री ने किया था ऐलान
बता दें कि शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के CM को निर्देश जारी किये थे कि जल्द से जल्द अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी लोगों की सूची तैयार करें और उन्हें वापिस भेजा जाए। उनके आदेश के बाद ये अभियान सभी राज्यों में जारी हो चुकी है। जहां गुजरात पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इस अभियान को अंजाम दिया । पुलिस ने अहमदाबाद से 400 वहीं सूरत से 120 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। दोनों शहरों से लगभग 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया गया है।
वेध दस्तावेज नहीं मिले तो भेजेंगे वापिस
पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर अजीत राजियन ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को फिलहाल कांकरिया फुटबॉल ग्राउंड में रखा गया है। उन सभी से पूछताछ की जा रही है। अगर इनके पास से वेध दस्तावेज नहीं मिले तो सभी को भारत से बाहर निकाला जाएगा।