ख़बरिस्तान नेटवर्क : माता वैष्णो देवी जाने वाले के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब भक्तों को नई सुविधा मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि भक्तों के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी जाने के लिए समर स्पैशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पैशल ट्रेन 28 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से कटड़ा जाएगी।जबकि वापसी में 29 मार्च से 1अप्रैल तक चलाए जाएगी । यह ट्रेन जालंधर कैंट के रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। नई दिल्ली से कटरा जाते समय शाम 7.50 पर कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि कटड़ा से नई दिल्ली लौटते समय यह दोपहर 1.10 पर कैंट स्टेशन पहुंचेगी और 1.15 पर रवाना होगी।
बाण गंगा में नई तकनीको का हुआ शुभारंभ
बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाण गंगा में नई तकनीके शुरू की है। खासतौर पर चैत्र नवरात्र के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सरल बनाने के लिए यह नया परिसर को तैयार किया गया है।यह नया कतार परिसर करीब 10,000 वर्ग फुट के इलाके में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है।
इसमें 20,000 श्रद्धालुओं को एक साथ कतारबद्ध करने की क्षमता रहेगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा और भी आसान हो सकें। परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा इलाके के लिए द्वार बनाए गए है।
परिसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए संगमरमर से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव प्राप्त होगा। श्राइन बोर्ड का यह प्रयास न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी प्रदान करेगा। इस परियोजना की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दी और कहा भविष्य में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अन्य योजनाएं लागू की जाएंगी।