गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है । धमकी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अमृतसर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ईमेल पर आई है। जिसके बाद आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
ईमेल में दावा - पाइपों में RDX भरकर मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे
सूत्रों के अनुसार ईमेल में दावा किया गया कि पाइपों में RDX भरकर मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे।वहीं, SGPC और अमृतसर पुलिस भी अलर्ट पर है। BSF और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को भी मेल भेजकर गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली के 2 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
वही आज सुबह एक बार फिर से दिल्ली के 2 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।