जालंधर में वीआईपी ट्रेन स्वर्ण शताब्दी ट्रेन में फाल्ट आ गया है और वह पिछले 15-20 मिनट से अड्डा होशियारपुर फाटक और टांडा फाटक के बीच में खड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी आई है। जिस कारण ट्रेन रुकी हुई है। वहीं रेलवे अधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है।
रेलवे अधिकारी फॉल्ट ठीक करने में जुटे
घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दे दी गई है। रेलवे अधिकारी ट्रेन का फॉल्ट ठीक करने के लिए पहुंच रहे हैं। पर फाटक के सामने ट्रेन के खड़े होने के सामने राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए रेलवे विभाग तुरंत ट्रेन की समस्या को सुलझाने में लगा हुआ है।
आपको बता दें कि देश में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। जिस कारण रेलवे भी ट्रेनों के लेकर सतर्कता बरत रहा है। पर जालंधर में ट्रेन में आए फॉल्ट के कारण एक बार फिर ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को मुश्किलों में डाल दिया है।