हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना के वारंगल जिले में पब्लिक सेक्टर के स्टेट बैंक ऑफि इंडिया (SBI) से 19 कलोग्राम के ज्यादा सोने के गहने चोरी हो गए। जिसकी कीमत 13 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।
गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चोर रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में गैस कटर से खिड़की काटकर घुसे थे। वहीं, मेन तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के गहने चुराकर फरार हो गए।
शातिर चोर लगे गए डीवीआर भी
बैंक कर्मचारियों को मंगलवार को इस चोरी का पता चला था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शातिर चोर सीसीटीवी तोड़ अपने साथ डीवीआर भी ले गए।
पुलिस ने पकड़ने के लिए टीमें की गठित
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त पाया गया और चोर बैंक से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। आगे की जांच जारी है।