कभी आपने सुना है कि स्माइल यानि मुस्कान को बढ़ाने के लिए लोग सर्जरी करवाते हैं। शायद आपको ये बाद अटपटी सी लग रही होगी।लेकिन आज कल ट्रेंड बन गया है कई तरह की सर्जरी करवाने का।
कुछ ऐसा ही किया है था तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने। दरअसल शादी के पहले अपनी स्माइल (मुस्कुराहट) को आकर्षक बनाने के लिए लक्ष्मी नारायण विंजाम ने सर्जरी करवाई और सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गयी। बताया जा रह है कि लक्ष्मी 28 साल के थे और उनकी शादी होनी थी। उनके पिता ने आरोप लगाया है कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण उने बेटे की मौत हुई है।
बता दें मृतक लक्ष्मी नारायण के पिता रामुलु विंजाम के मुताबिक सर्जरी के दौरान उनका बेटा बेहोश हो गया था, जिसके बाद घबराए हुए स्टाफ ने उन्हें फोन कर क्लीनिक में आने को कहा। वहां बेटा बेहोशी की हालत में था जिसके बाद उसे जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस में करायी शिकायत दर्ज
पिता ने बताया कि लक्ष्मी नारायण को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर उन्होंने हैदराबाद पुलिस में शिकायत भी की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम ने हाल ही में सगाई की थी और मार्च में ही शादी होने वाली थी। उनके पिता के मुताबिक लक्ष्मी के स्माइल बढ़ाने वाले ऑपरेशन के बारे में किस को भी नहीं पता था। फिलहाल पुलिस ने उस क्लीनिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, जहां ऑपरेशन किया गया।
आखिर क्या होती है स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी
इनदिनों स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी काफी चर्चा में है। ये सर्जरी लोग अपनी मुस्कान को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए करवा रहे हैं। इस सर्जरी के जरिए दांतों की सफाई भी की जाती है। ढीले और पीले दांतों को ठीक करने के लिए भी लोग इस सर्जरी को अपना रहे हैं। यह सर्जरी काफी दर्दभरी होती है जिसकी वजह से पेशेंट को एनेस्थीसिया दिय जाता है। ताकि दर्द का एहसास कम हो।
इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं
इस सर्जरी के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जिसमे दांतों में संवेदनशीलता और मसूड़ों में जलन का होना। दाँतों में irritation होना।