तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) विधायक जी लस्या नंदिता की एक कार एक्सीडेंट में आज सुबह (शुक्रवार, 23 फरवरी) मौत हो गई। लस्या नंदिता 37 साल की थीं। वे सिकंदराबाद कैंटोन्मेंट से विधायक थीं।
डिवाइडर से कार टकराने के कारण हुआ हादसा
हादसे के वक्त नंदिता एक SUV में सफर कर रही थीं। साथ में ड्राइवर भी था। नंदिता ड्राइविंग सीट के बगल में बैठी थीं। संगारेड्डी जिले में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
अस्पताल में तोड़ा दम
इससे नंदिता और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
10 दिन पहले एक्सीडेंट में जान बची थी
इस हादसे से ठीक 10 दिन पहले 13 फरवरी को लस्या नंदिता एक सड़क हादसे में घायल हुई थीं। हालांकि, उनके होम गार्ड की मौत हो गई थी। नंदिता CM की एक रैली में शामिल होने के लिए नलगोंडा जा रही थीं। नरकटपल्ली में एक्सीडेंट हुआ था।