पटियाला में मार्च में बर्थ-डे पर केक खाने से बच्ची मानवी की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं कि अब एक्सपायरी चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। वहीं एक परिवार ने आरोप लगाया है कि एक्सपायर्ड चॉकलेट खाने के बाद उनकी डेढ़ साल की बेटी बीमार हो गई है। उसे खून की उल्टी हुई।
बता दें कि परिवार के विरोध के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दुकान का दौरा किया, जहां उन्होंने सैंपल इकट्ठे किए। वहीं दुकान में से एक्सपायर्ड चीजें बरामद हुई। जिसकी अब जांच चल रही है।
जानकारी मुताबिक लुधियाना के रहने वाले परिवार ने बताया कि उन्होंने बच्चियों को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट खरीदकर दी थी जिसे खाले से डेढ़ साल की राविया और उसकी 21 साल की बहन की सेहत खराब हो गई। बच्ची के मुंह से खून आया जो निजी अस्पताल में भर्ती है।
पटियाला की फेमस दुकान है
शिकायतकर्ता विकी गहलोत ने बताया कि 2 दिन पहले उनके रिश्तेदार लुधियाना से आए थे, जिन्होंने पटियाला की प्रसिद्ध आटा चक्की तथा ग्रॉसरी स्टोर नारायण से गिफ्ट के रूप में बकेट खरीदी थी जिसमें चॉकलेट भी थी। जिसके बाद डेढ़ साल की बच्ची और उसकी बहन की चॉकलेट खाने से डीएमसी अस्पताल दखल करवाना पड़ा।
गहलोत ने बताया कि रिश्तेदारों की ओर से बताया गया कि डॉक्टर का कहना है कि कुछ जहरीली चीज खाने से यह बीमार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दुकान में 90% मल एक्सपायरी पड़ा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग अफसर विकास जिंदल ने बताया कि पुलिस की सूचना के बाद हम जहां पहुंचे हैं सारे माल की जांच की जा रही है यहां काफी माल पुराना पड़ा हुआ है जांच करने के बाद जो पंक्ति कार्रवाई होगी वह विभाग की तरफ से की जाएगी।
डॉक्टर ने जहरीली चीज खाने की पुष्टी की
जानकारी मुताबिक डॉक्टरों ने जहरीली चीज खाने की पुष्टी की है। सेहत की टीम ने परिवार की शिकायत पर दुकान में रेड की और एक्सपायरी चॉकलेट्स व फ्रूट केक जब्त किया। जिला सेहत अधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एक्सपायरी सामान के सैंपलों लैबोरेटरी में भेजे हैं।