पंजाब में एक बार फिर से पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया है। गैंगस्टर प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी थी। पुलिस के इस एनकाउंटर में ASI को भी गोली लगी है और अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घायल की पहचान ASI शमी के नाम से हुई है।
रुकने का इशारा देने पर चलाई गोलियां
पुलिस ने बताया कि जब गैंगस्टर को रुकने का इशारा दिया गया तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर को गोली लग गई। जख्मी हालत में उसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रणजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है।
पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
गैंगस्टर राणा दरअसल कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी सहयोगी था। राणा पर हरिके के एक कमीशन एजेंट राम गोपाल की हत्या समेत कई संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप थे। जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।