अमृतसर पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी जसप्रीत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से 10 पिस्टल,एक प्लेटिना बाइक भी रिकवर की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी के साथियों को भी पकड़ने में जुट गई है।
चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमृतसर के शहीद भगत सिंह नगर निवासी जसप्रीत सिंह (19) उर्फ जस्सी के रूप में है। साथ में उन्होंने बताया कि उन्हे मध्य प्रदेश से राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी के बारे में एक गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
टारगेट किलिंग की थी तैयारी
वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने के लिए हवाला के जरिए आरोपी को पैसा मिल रहा था। आने वाले समय में ये गैंग टारगेट किलिंग के लिए भी खुद को तैयार कर रहा था। इससे पहले भी आरोपी जस्सी के खिलाफ अमृतसर शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 3 मामले दर्ज हैं।