ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में जीएसटी टीम की तरफ से माईं हीरां गेट में किताबों की दुकानों में रेड की। जीएसटी टीम ने यह कार्रवाई किताबें खरीदने आ रहे लोगों को बिल न देने को लेकर की है। जिससे वह सीधा सरकार से टैक्स चोरी कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर दुकानों पर रेड की गई है।
बिन बिल के बेच रहे हैं सामान
जीएसटी टीम के स्टेट टैक्स अधिकारी शैलेंद्र सिंह और धर्मेंद्र कुमार की तरफ से यह दुकानों पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि कुछ पब्लिशर बिना बिल के ही किताबों के सेट बच्चों के पेरेंट्स को बेच रहे हैं और मोटी रकम वसूल रहे हैं।
इसमें किताबों के सेट में रजिस्टर, स्टेशनरी, टिफन बॉक्स और बैग इत्यादि शामिल हैं, जिनकी कीमत 5 से 10 हजार रुपए है। किसी भी पेरेंट्स को बिल नहीं दिया जा रहा है। जिस पर सरकार का सीधे रूप से टैक्स चोरी किया जा रहा है।
पहले से ही रडार पर थे पब्लिशर
अधिकारियों ने पंजाब बुक शॉप माई हीरां गेट और एमजीएन स्कूल के पास जबकि नीलम पब्लिशर अड्डा टांडा व कपूरथला में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के पास बड़ी सर्च की है। यह दोनों पब्लिशर पहले से ही जीएसटी दायरे में है और बड़ी बात यह है कि इन दोनों पर पिछले महीनों जब जीएसटी विभाग की तरफ से बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) अभियान चलाया गया था तब भी इन्हें जुर्माना किया गया था।
पब्लिशर्स को जारी किया नोटिस
उन्होंने आगे बताया कि बावजूद इसके इनके खिलाफ बड़ी सर्च की गई है। इन पब्लिशर्स के पास किताबों सहित अन्य सामान भी है, जो 12 फीसदी और 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में है। जीएसटी विभाग की तरफ से दोनों पब्लिशरों के स्टॉक को भी चेक करने के साथ बिल बुक, लूज पेपर सहित अन्य रिकॉर्ड कब्जे में लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।