जालंधर से ब्यास नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए 4 युवक बह गए। जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई और युवकों को बचाने के लिए मदद मांगने लगे। लोगों ने घटना की जानकारी गोताखोरों को दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक युवकों को ढूंढा नहीं जा सका।
मूर्ति विसर्जन के बाद नहाने गए थे
लोगों के मुताबिक 50 लोग लोग ब्यास में मूर्ति विसर्जन करने गए थे। इस दौरान 4 युवक नहाने के लिए नदी में उतर गए। पानी का बहाव तेज था और वह उसमें बह गए। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया।
गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
घटना के बाद गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक किसी भी नौजवान का कोई अता पता नहीं चल सका है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा युवकों की तलाश में जुट गई है।