शिरोमणि अकाली दल के नेता व आदमपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने मीडिया में चल रही अटकलों पर बयान दिया है। टीनू ने कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, मीडिया में सिर्फ अफवाह चल रही है। मेरी क्रेडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया में चल रही बातों में कोई सच्चाई नहीं है और वह सब अफवाह है।
AAP में जाने की थी चर्चा
आपको बता दें कि आज सुबह से मीडिया में चर्चा चल रही थी कि पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि आप उन्हें जालंधर से टिकट देकर लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। पर टीनू ने इन सभी खबरों को नकार दिया है।
ऐसा रहा है टीनू का राजनीतिक करियर
बता दें कि पवन कुमार टीनू जालंधर के आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ रखते हैं। पवन कुमार टीनू 2012 में पहली बार पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। शुरू से टीनू शिरोमणि अकाली दल के साथ रहे हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते चुनाव में वह कांग्रेस के सुरिंदर सिंह कोटली से हार गए थे।