जालंधर में मनरेगा मजदूरों को पिछले 3 महीने से भुगतान न मिलने के कारण शुक्रवार को आदमपुर हलके से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू मजदूरों के साथ डीसी को मिलने ऑफिस पहुंचे। मजदूरों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही। वह जंगल नहरों में काम करते हैं। जिस दौरान जानवर व कीड़े उन्हें काट लेते हैं। कई मजदूरों की कीड़े के काटने से मौत भी हो चुकी हैं।
अपनी मजदूरी के सिलसिले में 3 महीने के दौरान कई बार DC ऑफिस जाकर अधिकारीयों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं दिया गया है।
कोई नहीं कर रहा सुनवाई
पवन कुमार टीनू ने कहा कि आदमपुर हलके के करीब पांच गांवों के मनरेगा मजदूर उनके साथ भुगतान के सिलसिला में आए है। लेकिन पंजाब में ऐसे हज़ारों मजदूर है। जिन्हे 3 महीने से भुगतान नहीं मिला है। मजदूर कई बार DC ऑफिस जाकर अफसर से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके बाद सभी मजदूर उनके पास मदद मांगने आए। वह डिप्टी कमिश्नर को मिलने के लिए पहुंचे। लेकिन ऑफिस में न होने के कारण उनसे फोन पर बात हो गई। ADC डॉ.अमित महाजन को मामले के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द इसकी कार्रवाई की जाएगी।
दिवाली के बाद बैठेंगे धरने पर
टीनू ने कहा कि मजदूरों को प्रशासन की ओर से कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी गई। अगर इन्हें इनकी मजदूरी नहीं मिलेगी, तो उनके घर का गुजारा बहुत मुश्किल से होगा। प्रशासन को दिवाली तक का समय दिया गया है। इसके बावजूद अगर मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी गई तो DC ऑफिस के बाहर मजदूरों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा।