जालंधर में आज डीसी दफ्तर का किसान घेराव करने जा रहे है। ये घेराव सुबह करीब 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल पर ये ऐलान किया गया था। संयुक्त किसान मोर्चे ने इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग करके धान की खरीद और लिफ्टिंग में तेजी लाने के लिए पंजाब सरकार से मांग की है।
MSP से कम रेट पर धान बेचने को मजबूर
मोर्चा ने कहा कि जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए एमएसपी से कम रेट पर धान बेचने को मजबूर हो गए हैं। इसी कारण डीसी दफ्तरों का घेराव किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चे ने इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग करके धान की खरीद और लिफ्टिंग में तेजी लाने के लिए पंजाब सरकार से मांग की है। इसी के चलते आज जालंधर प्रशासनिक कार्यालय का किसानों की ओर से घेराव किया जाएगा।
इमरजेंसी मीटिंग में लिया था फैसला
किसान जत्थेबंदी संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बीते दिनों एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी। इमरजेंसी ऑन लाइन मीटिंग में धान लिफ्टिंग और उसकी खरीद को लेकर चर्चा की गई थी। जिसके बाद इसे लेकर पंजाब सरकार से भी बातचीत की गई।
DAP की खाद नहीं मिल रही
मोर्चे के सदस्यों ने कहा डीएपी की खाद नहीं मिल रही और दुकानदार कालाबाजारी करके बेच रहे हैं। पराली को लेकर जो पंजाब सरकार किसानों के साथ धक्का कर रही है, वह सही नहीं है। बेवजह किसानों पर पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। मीटिंग में हरिंदर सिंह लक्खोवाल, मनजीत सिंह धनेर, मुकेश चंद्र, बूटा सिंह, बुर्ज गिल, रमिंदर सिंह पटियाला, गुरमीत सिंह महिमा आदि मौजूद रहे।