गुड मॉर्निंग जी
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। सत्येंद्र जैन को यह जमानत मनी लॉड्रिंग केस में मिली है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारत-कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी में CM मान ने जताई चिंता
हरदीप निज्जर की हत्याकांड को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने आ गए हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ती हुई तल्खी का सबसे ज्यादा असर अगर पड़ेगा तो वह पंजाबियों पर। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में सूफी गायक के बेटे का एक्सीडेंट
जालंधर में सूफी गायक बंटी कव्वाल के 15 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान इवान के रूप में हुई है जो 10वीं क्लास का स्टूडेंट था। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में पंजाबी युवक की जन्मदिन वाले दिन मौ'त
कनाडा में पंजाब के एक युवक की जन्मदिन वाले दिन ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 31 साल के अभिनीत सिंह के रूप में हुई है। अभिनीत सिंह खन्ना का रहने वाला था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में किसानों ने सड़कों को किया जाम
भारतीय किसान यूनियन ने धान की खरीद को लेकर सीएम आवास घेरने का ऐलान किया था। इसके बाद खरड़ पुलिस ने खरड़-लुधियाना हाइवे पर भागो महाराज टोल प्लाजा के पास बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
कुल्हड़ पिज्जा कपल विवाद को लेकर CP ऑफिस पहुंचे मान सिंह
जालंधर में मान सिंह जत्थेबंदियों के साथ मिलकर आज जालंधर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि वह पंजाब से गंदगी को खत्म करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
बाबा राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से झटका
फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा राम रहीम को झटका देते हुए हाईकोर्ट की रोक को हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान को फिर मिली धमकी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया था। पढ़ें पूरी खबर
Punjab के इस जिले में कल छुट्टी का ऐलान
पंजाब में एक बार फिर छुट्टी का ऐलान किया गया है। पंजाब सरकार ने श्री गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 19 अक्टूबर, 2024 को अमृतसर जिले में छुट्टी की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए हमें जागरुकता की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
19 अक्तूबर 2024 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। इस तिथि पर भरणी नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:43 −12:28 तक रहेगा। राहुकाल 09:15-10:40 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देना होगा। आपकी इनकम तो बेहतर रहेगी, लेकिन खर्च अधिक रहने से आपको परेशानी अवश्य होगी। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आय के स्रोतों को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको अपनी किसी पुरानी समस्याओं को लेकर कोई कष्ट उठाना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए व्यस्त भरा रहने वाला है। आप किसी काम को दूसरे के भरोसे न छोड़ें। भाई व बहनों से आपकी किसी बात को लेकर अनबन होने की संभावना है, तभी आपके व्यवहार में बदलाव नजर आएगा। आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कोई समस्या सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह परेशानी दूर होगी। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है। यदि किसी काम को लेकर नाराजगी झेलनी पड़ रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाले हैं। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। लोग आपकी बातों से खुश रहेंगे और वह आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा, उनको किसी सम्मान के मिलने से खुशी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे, जिससे आपको मानसिक चिताओं से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। आप कोई काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। संतान के करियर में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए आपको भागदौड़ भी अधिक रहेगी।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके बॉस आपके काम से खुश रहेंगे और आपकी तारीफ करेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आप अपने भाई व बहनों से किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी धन संबंधित समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। यदि आपका धन कही रुका हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। नौकरी को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आप कोई बेहतर कदम उठा सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उनकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ आपके ऊपर थोड़ा अधिक रहेगा। आपकी कोई नसों व मांसपेशियों से संबंधित समस्या यदि उभर रही है, तो उसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे, उन्हें कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। आपका कोई करीबी आपके साथ कोई धोखा कर सकता है, इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आपने अपनी जेब का ख्याल रखे बिना खर्च किया, तो बाद में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आज अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपके लिए अच्छा निवेश प्लान लेकर आ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने घर के साथ साथ जरूरत के कामों पर भी अच्छा धन खर्च करेंगे।