हरदीप निज्जर की हत्याकांड को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने आ गए हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ती हुई तल्खी का सबसे ज्यादा असर अगर पड़ेगा तो वह पंजाबियों पर। क्योंकि कनाडा में पंजाबी काफी तादाद में रहते हैं। इसी को लेकर ही सीएम मान ने भी अपनी चिंता जाहिर की है।
दोनों देश दोस्ताना रिश्ते बनाए
सीएम मान ने कहा कि कनाडा में लाखों पंजाबी बसते हैं, जो दोनों मुल्कों की इकॉनमी में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। केंद्र सरकार विश्वभर के सभी देशों के साथ दोस्ताना रिश्ते यकीनी बनाए क्योंकि यह लोगों के हित में है। पंजाबी ग्लोबल सिटिजन हैं, इसलिए हम सभी मुल्कों के साथ सदभावना के हिमायती हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार ज़रूर कदम उठाए।
जानिए क्या है भारत-कनाडा पूरा विवाद
भारत ने हरदीप निज्जर को आतंकी घोषित किया हुआ था। 18 जून 2023 को उसकी हत्या कर दी गई थी। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच के दौरान ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या पर भारत पर आरोप लगाए और कहा कि भारतीय एजेंसियों का इसमें हाथ है।
भारत ने वापिस बुलाए अपने डिप्लोमैट्स
इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोटमैट्स को वापिस बुला लिया। वहीं कनाडा के भी 6 डिप्लोटमैट्स को देश छोड़ने के आदेश जारी कर दिए। भारत ने इसी के साथ ही कनाडा को जवाब भी दिया। भारत ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेतुके बोल ने रिश्ते को खतरे में ला दिया है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ते जा रहे है।
कनाडा ने भारत को सभी सबूत दिए - स्टुअर्ट व्हीलर
भारत में कनाडा के डिप्टी हाई-कमिश्नर स्टुअर्ट व्हीलर ने विदेश मंत्रालय से निकलते हुए कहा कि कनाडा सरकार ने सभी सबूत दिए, जिसकी भारत लगातार मांग कर रहा था। हमने भारत सरकार को कनाडा में कनाडा के नागरिक के हत्या में भारत के एजेंट्स के सभी पुख्ता सबूत दे दिए हैं। पर देखना होगा अब भारत इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।
भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से नकारा
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। इसके पीछे ट्रूडो सरकार का राजनीतिक एजेंडा है, जोकि वोट बैंक से प्रेरित है। कनाडा लंबे समय से ऐसा करते आ रहा है। उनकी कैबिनेट में ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जो भारत के खिलाफ चरमपंथी और अलगाववादी एजेंडे से जुड़े हुए हैं। यह नया आरोप भी ऐसे ही लगाया गया है।