गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, कल करेंगे चक्का जाम
पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा ने कल यानी 13 अक्टूबर को पूरे पंजाब में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। उक्त जाम रविवार 13 अक्टूबर को तीन घंटे तक लगाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
फगवाड़ा में घर में हुआ जोरदार धमाका, 2 बच्चे जख्मी
फगवाड़ा के शाम नगर में एक घर में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि इस धमाके में 2 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
फिर बदला हरियाणा सीएम शपथग्रहण समारोह
हरियाणा सीएम शपथग्रहण समारोह की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है। अब सीएम शपथग्रहण समारोह 15 अक्टूबर नहीं 17 अक्टूबर को होगा। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में भीषण हादसें में 2 चचेरे भाई समेत 4 की मौ'त
हरियाणा में सड़क हादसे में 4 दोस्तों कीलोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ।पढ़ें पूरी खबर
फिलीपींस में कपूरथला के व्यक्ति की मौ'त
फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । मृतक युवक की पहचान विमल कुमार पुत्र कमलजीत कुमार के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में दशहरे के दिन बड़ा हादसा
हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन गांव मूंदड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ऑल्टो कार मुंदड़ी नहर में डूब गई। पढ़ें पूरी खबर
रामलीला में वानर बने दो कैदी हरिद्वार जेल से फरार
उत्तराखंड के हरिद्वार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हरिद्वार के जेल में चल रही रामलीला का फायदा उठाकर दो कैदी फरार हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के कई जिलों का AQI 100 के पार
पंजाब में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में सुबह-शाम ठंड शुरू हो गई है। साथ ही रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। शुक्रवार को पठानकोट, रूपनगर और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू हो सकते हैं पंजाब भाजपा अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। क्योंकि सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान के सामने अध्यक्ष पद के इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में पूर्व कांग्रेसी विधायक की गाड़ी पर फायरिंग
लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय तलवार की कार पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिस समय हमलावरों ने गोलियां चलाई, उस दौरान संजय तलवार घर पर ही थे। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 अक्टूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और रविवार का दिन है। दशमी तिथि रविवार सुबह 9 बजकर 9 मिनट तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। आज देर 13 अक्टूबर को 2 बजकर 52 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रपंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, कल करेंगे चक्का जाम
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोग अपने काम में यदि कोई समस्या महसूस करेंगे, तो उससे उन्हें छुटकारा मिल सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो उससे उन्हें छुटकारा मिलेगा। आपका कोई सहयोगी आपके काम में विघ्न डालने की कोशिश करेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप खुशी-खुशी निभाएंगे। आप किसी काम को लेकर दिखाएंगे, तो उसके कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको संतान संबंधित मामलों में जल्दबाजी नहीं दिखानी है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए छोटे छोटे लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को उतार चढ़ाव के बाद अच्छी सफलता मिलेगी। उनको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। आपके मित्र भी काम में आपका पूरा साथ देंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आपकी कोई गलती से पर्दा उठ सकता है। छोटे बच्चों के लिए किसको कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्च बढ़ने से आपको कुछ टेंशन तो रहेगी, लेकिन आप उन्हें आसानी से निपटा पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी सेहत को लेकर आपको कई कदम सोच समझ कर उठना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य का दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं पर अच्छा खर्च करने के लिए रहेगा। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने खर्चा पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलता दिख रहा है। आपके पिताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर काम करने के लिए रहेगा। आपके परिवार में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको काम को लेकर कुछ टेंशन रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने कुछ जरूरी खर्च को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आप अच्छे धन की प्राप्ति होने से खर्चों को करने में कोई सोच विचार नहीं करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।