केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को पंजाब भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। क्योंकि सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान के सामने अध्यक्ष पद के इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। पर उनके इस्तीफे की पेशकश को पार्टी ने नकार दिया था।
कल जालंधर के दौरे पर थे बिट्टू
कल रवनीत बिट्टू जालंधर के दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद सुशील रिंकू, कर्मजीत कौर, मनोरंजन कालिया और जालंधर की पूरी भाजपा लीडरशिप मौजूद थी। जबकि सुनील जाखड़ ने मीटिंगों में और वर्करों से मिलना कम कर दिया है।
जाखड़ से नाराज थे भाजपा नेता
दरअसल सुनील जाखड़ के इस्तीफे की पेशकश के बाद पंजाब में कई भाजपा नेता उनसे नाराज हो गए थे। अपनी नाराजगी को लेकर उन्होंने पार्टी हाईकमान को लैटर भी लिखा था, जिसमें सुनील जाखड़ को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई थी।
अध्यक्ष के पद को लेकर पार्टी ही करेगी फैसला
वहीं रवनीत बिट्टू के अध्यक्ष बनने की चर्चाओं पर भाजपा वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि नए अध्यक्ष का फैसला पार्टी ही लेगी। लेकिन जब तक जाखड़ अध्यक्ष रहेंगे तब तक वे उनके साथ काम करेंगे। हरजीत गरेवाल ने दावा किया कि जाखड़ बीजेपी के साथ बने रहेंगे।