पूरे देश में किसानों ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी व शंभू बॉर्डर को बंद किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल शुक्रवार(2 अगस्त) को सुनवाई होनी है। वहीं आज किसान अपनी आगे रणनीति बनाएंगे।
पीएम समेत राहुल गांधी से मांगा समय
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा(SKM) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से समय मांगा गया है। किसानों की ओर से 2 अगस्त को मिलने की मांग रखी गई है। लेकिन बाकि के किसान नेताओं की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। बता दें कि बैठक में MSP की कानूनी गारंटी व अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की जानी है।
केंद्र व हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आज पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है। जो केंद्र व हरियाणा सरकार की तरफ से बॉर्डर ना खोलने के लिए किया जाएंगा। किसान नेताओं का कहना है कि बॉर्डर ना खुलने से व्यापारी वर्ग और आम जनता दुखी है।
केंद्र सरकार के फूंकेंगे पुतले
पंधेर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जश्नदीप सिंह रंधावा, सिबाश कबिराज, सुमित कुमार के अलावा तीन DSP अमित भाटिया, राम कुमार व नरेंद्र सिंह का नाम राष्ट्र पुरस्कार के लिए नाम भेजा है। ये सभी वे अधिकारी हैं, जिन्होंने किसानों पर गोलियां चलाईं। हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ भी देश भर में भाजपा के पुतले फूंकें जाएंगे।