जालंधर में थाना रामामंडी में पूर्व पार्षद विजय दकोहा समेत 5 लोगों पर लेबर के साथ मारपीट करने और बंधक बनाने को लेकर FIR दर्ज की गई है। FIR में पूर्व पार्षद विजय दकोहा, बेटा बॉबी दकोहा सुभाष, मनीष शंकर तथा एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
FIR नंबर 089 में पीड़ित भैम सैन पुत्र राम लाल ने बताया कि वह टाइलें लगाने का काम करता है। जालंधर कपूरथला रोड पर रेस्ट हाउस और कनाल कॉलोनी मे काम चल रहा है। टाइलें खरीदने के लिए उन्होंने रामा मंडी तुलसी सेनीटेशन के मालिक पूर्व पार्षद विजय दकोहा के साथ संपर्क किया और 300 डिब्बा बुक करवा दिया।
भीम सैन ने FIR में बताया कि विजय दकोहा ने उनसे कहा कि उनके पास 350 के करीब डिब्बा पड़ा है। लेकिन बाद में 150 डिब्बा टाइलों का भेजा गया। भेजे गए 150 डिब्बो में 35 डिब्बे टाइलों के टूटे हुए थे। जिसे वापिस करने के लिए कई बार दुकान पर भी गए। लेकिन डिब्बे वापिस नहीं किए गए। 4 मार्च को शाम 5.30 बजे ठेकेदार ने उन्हें दुकान पर भेजा और मौके पर विजय दकोहा से जब बाकी डिब्बों और टूटी हुई टाइलों के डिब्बों के बारे में पूछा तो विजय दकोहा, उनका बेटा बॉबी, मनीश, शंकर और सुभाष ने उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी।
मारपीट के दौरान 4 और अज्ञात लड़के मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उन्हें बंधक बनाकर तेजधार हथियारों से पीटना शुरु कर दिया। जिसके बाद किसी तरह से ठेकेदार के साथ संपर्क किया और सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके बाद थाना रामा मंडी में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने 5 पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ 323, 325, 342, 506, 34 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया।