पंजाब सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान की। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत सरकार स्कूली बच्चों को भी जागरूक कर रही है, क्योंकि अधिक कैफीन का उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कैफीन के कारण लगाया प्रतिबंध
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, यह साबित हो चुका है कि एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की उच्च मात्रा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। कई युवा और छात्र इस ड्रिंक को अपनी आदत बना लेते हैं, जिससे नींद की कमी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।
पंजाब के सभी स्कूलों पर भी लागू होगा फैसला
बता दें कि एनर्जी ड्रिंका समेत स्ट्रॉबेरी कैंडी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला पंजाब के सभी स्कूलों पर भी लागू होगा।