पंजाब के स्कूलों में स्टूडेंट्स को मिलने वाले मीड डे मील को लेकर नया मेन्यू जारी किया गया है। पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसाइटी की तरफ समूह जिला शिक्षा अफसर को पत्र जारी किया गया है। हफ्ते के मेन्यू के संबंध में हिदायत दी गई है कि तय किए गए मेन्यू के अनुसार स्टूडेंट्स को लाइन में बैठाकर मिड डे मील के इंचार्ज की निगरानी के अंदर दोपहर का खाना खिलाया जाए।
बता दें कि यह मेन्यू 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा। मिड डे मील मेन्यू इस तरह है।
सोमवार- दाल, मौसमी सब्जी और रोटी
मंगलवार- राजमां और चावल
बुधवार- काले/ सफेद चने मिक्स आलू के साथ और पूरी/रोटी
वीरवार- कड़ी, आलू और प्याज के साथ और चावल,
शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी
शनिवार- माह चने की दाल और चावल और मौसमी फल।