किसानों ने आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पंजाब बंद का ऐलान किया है। किसानों के बंद की कॉल का असर ज्यादातर जिलों में नजर भी आया है। वहीं पंजाब बंद के दौरान सरवन सिंह पंधेर ने सुबह किसानों से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की थी। इस दौरान खनौरी बॉर्डर पर भी हलचल देखने को मिली है। इस समय किसान और पुलिस दोनों ही एक्शन मोड पर हैं। किसानों को यह भी डर है कि पुलिस किसी भी समय आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को प्रशासन उठा सकती है।
पुलिस ने की तैयारी
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। खनौरी के पास पातड़ा कस्बे में बड़ी संख्या में गाड़ियां वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी तैयार कर लिए हैं। आपको बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गई हिदायतों के अंतर्गत पुलिस किसी भी समय उन्हें उठाने के लिए ऑप्रेशन चला सकती है। इसकी चर्चाएं भी किसानों में चल रही है।
डल्लेवाल की सेहत खराब
आपको बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की उम्र 70 साल है। उनके आमरण अनशन का आज 35वां दिन हैं। उन्होंने पहले सिर्फ खाना छोड़ था अब वो पानी भी नहीं पी रहे क्योंकि उन्हें उल्टियां हो रही हैं। डॉक्टर्स की मानें तो उनका ब्लड प्रेशर भी काफी लो हो गया है। उनकी इम्यूनिटी भी काफी कमजोर है और उन्हें इंफेक्शन का भी खतरा है। वह खुद भी नहीं चल पा रहे हैं। कई बार वो आंदोलन के लिए स्टेज पर भी आए हैं। वहां इंफेक्शन से बचने के लिए उनके लिए कमरा भी बनाया गया है।