खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। पिछले 28 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने के कारण उनकी सेहत बेहद नाजुक हो गई है। अब उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर्स का कहना है कि किसान नेता पिछले लंबे समय से अनशन कर रहे हैं तब से 15 विशेष डॉक्टरों का पैनल लगातार उनकी हेल्थ की जांच कर रहा है।
खतरे में डल्लेवाल की हालत
डॉक्टर्स ने कहा कि हमारी जांच के अनुसार, जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी खतरे में हैं। उन्हें कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है। कभी भी उनके शरीर के अंग भी फेल हो सकते हैं और उनकी मौत हो सकती है इसलिए हम बार-बार यही कह रहे हैं कि हम उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील भी करते हैं कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ दें लेकिन उनका यही कहना है कि यदि सरकार उनकी बात मान लेगी तो वह आमरण अनशन तोड़ देंगे।
अंदरुनी अंग हो रहे खराब
डॉक्टर्स का भी यही कहना है कि डल्लेवाल जब भी उठते हैं तो उनको चक्कर आने लग जाते हैं। ये सभी बातें इस ओर भी इशारा करती हैं कि उनकी सेहत काफी खराब है। जांच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के अंदरुनी सारे अंग खराब हो रहे हैं और इस क्षति की भरपाई भी नहीं हो पाएगी।
बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने की अपील
पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपील की है कि - 'मैं डल्लेवाल से अपील करता हूं कि उनकी जिंदगी बहुत कीमती है और उन्हें अपनी भूख हड़ताल खत्म करनी चाहिए। राजनीतिकरण करने की जगह भूख हड़ताल खत्म करने पर उन्हें ध्यान केंद्रित करें। मैंने सुना है कि संयुक्त किसान मोर्चा मंगलवार को उनके लिए मोमबत्ती मार्च भी निकालने की योजना कर रहा है। यदि वो जीवित हैं तो फिर उनके लिए मोमबत्ती मार्च क्यों? क्या नेता सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए खनौरी में जा रहे हैं?'