किसान आंदोलन में एक और किसान की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है। किसान की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है और वह पटियाला के कंगनवाल गांव का रहने वाला था। दिल का दौरा पड़ने के कारण किसान की मौत हुई है।
12 फरवरी को आया था खनौरी बॉर्डर
बताया जा रहा कि मनजीत सिंह 12 फरवरी को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बीते दिन ही उसकी तबियत अचानक खराब हो गई और आज हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
पहले भी हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि इससे पहले भी किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो चुकी है। किसान ज्ञान सिंह को बीते दिनों हार्ट अटैक आया था और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बीते दिन मंत्रियों और किसानों की मीटिंग से पहले उसे श्रद्धांजलि भी दी गई थी।