अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं तो आप उनका खास ध्यान रखें, वर्ना आप भी किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। दरअसल हाल ही में गुजरात के राजकोट में ढाई साल के एक मासूम बच्चे ने खेल खेल में पत्थर निगल गया। पत्थर निगलते ही उसकी तबियत खरब होने लगी और उसके पिता उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे।
X-Ray में पता चला
डॉक्टर्स ने जब X-ray किया तो बात सामने आई कि सांस की नली में एक 8-9 mm का पत्थर काफी अंदर तक चला गया है और फंसा हुआ है। बता दें इस वजह से बच्चे की सांस लेने वाली नली सूज गयी। सूजन की वजह से बच्चे की खांसी नहीं रुक रही थी। ENT सर्जन डॉक्टर हिमांशु ठक्कर ने बताया कि जब बच्चा उनके पास आया तो उसका ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतीशत तक नीचे गिर चुका था।
ऑपरेशन का पत्थर को बाहर निकाला गया
आपको बता दें इस बच्चे का ब्रोनकोस्कोपी ऑपरेशन किया गया और पत्थर को बाहर निकाला गया। डॉक्टर हिमांशु ठक्कर ने बताया कि ऑपरेशन काफी मुश्किल था क्योंकि बच्चे की श्वास नली काफी नाजुक और छोटी होती है। ऐसे में फंसे पत्थर को निकालना काफी रिस्क से भरा हुआ था। लेकिन ऑपरेशन के जरिये बच्चे की जान को बचाया गया है। जिसके बाद मासूम के माता-पिता ने राहत की भरी सांस ली है।