ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के बाबा बुट्टा जी एनक्लेव शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ है। जहां पर एक डॉग को लेकर विवाद होने की घटना सामने आई है। वहीं इस मामले को लेकर थाना रामामंडी में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह वासी बाबा बुट्टा जी एनक्लेव की शिकायत पर मोहल्ले में रहते अंबी, उसकी पत्नी, बहन और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
डॉग को लेकर हुआ विवाद
जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह ने कहा 23 मार्च की रात वे अपनी गली में सैर कर रहे थे। इस दौरान एक डॉग उन्हें काटने आया । उन्होंने लकड़ी से उसे डराने के लिए इशारा किया। लेकिन इतने में डॉग मालिक की बेटी आ गई। उसने कहा कि आप हमारे डॉग को मार रहे हैं। जिसके बाद विवाद हो गया।
20 मिनट बाद साथियों के साथ आ कर किया हमला
जिसके बाद हमलावरों को दौड़ाने के लिए उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से छत से हवा में गोली चलाई। इसके बाद आरोपी भाग गए। आखिर वे अपने घर चले गए। लेकिन फिर 20 मिनट बाद अंबी हाथ में तलवार लेकर अपने साथियों के साथ आ गया। आते ही गुंडागर्दी शुरू कर दी। मोहल्ले के लोगों ने ऐसा करने से रोका भी था, लेकिन हमलावर बाज नहीं आए। अंबी ने अपने साथियों समेत उन पर हमला कर जख्मी कर दिया। थाना रामामंडी में जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।