कैंसर मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में अब कैंसर के मरीजों को रेडिएशन थेरेपी की सुविधा आसानी मिल सकेगी। बता दें जहाँ केंद्र सरकार की तरफ से इस हॉस्पिटल में ब्रेकीथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गयी है। एक तरफ जहाँ कैंसर रोगियों के लिए ओपीडी और कीमोथेरेपी सेवाएं दी जा रही थी, वहीँ मरीजों को रेडिएशन थेरेपी की सेवाएं भी मिलेंगी।
आधुनिक रेडियोथेरेपी तकनीक से कैंसर मरीजों का इलाज किया हो सकेगा। हॉस्पिटल में सीटी-सिम्युलेटर मशीन से रेडियोथेरेपी उपचार किया जा रहा है। इसके जरिए मरीजों में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, गर्भाशय, प्रोस्टेट, स्तन और अन्य कैंसर का ट्रीटमेंट आसानी से होगा। ब्रेकीथेरेपी उपचार से कैंसर सेल्स को नष्ट करने का ट्रीटमेंट होगा ।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएट हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुभाष गिरि के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में रेडिएशन थेरेपी का खर्च काफी ज्यादा होता है। ऐसे में अब मरीज इस सरकारी अस्पताल में निशुल्क रेडिएशन थेरेपी ला लाभ ले पाएंगे।
क्या होती है ब्रेकीथेरेपी
डॉ. सुभाष गिरि ने बताया कि रेडिएशन मरीज के ट्य़ूमर सेल पर अटैक करती है। मरीज की सीटी स्कैन, पेट स्कैन और एमआरआई से इमेज हाइडेड थेरेपी की जाती है। ब्रेकीथेरपी का यूज, गर्भाशय, प्रोस्ट्रेट, और मुंह के कैंसर सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। डॉ गिरि ने बताया कि भारत में हर साल कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज काफी महंगा है। ऐसे में अब लेडी हॉर्डिंग में कैंसर मरीजों के लिए ब्रेकीथेरेपी शुरू की गई है। यहां कैंसर मरीजों का इलाज निशुल्क होगा।