ख़बरिस्तान नेटवर्क : दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। उन्हें राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करवाई गई। पार्टी में दोबारा जॉइनिंग के बाद गोल्डी ने कहा कि कांग्रेस में आकर खुशी हुई है। राजा वड़िंग ने छोटे भाई की तरह पार्टी में मेरा स्वागत किया।
नाराजगी के कारण छोड़ी थी पार्टी
दलवीर गोल्डी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी से नाराजगी के कारण आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। दरअसल कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी की जगह पर संगरूर की लोकसभा सीट से सुखपाल सिंह खैरा को अपना उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस के इस फैसले से दलवीर काफी गुस्सा हुए थे।
सीएम मान ने करवाया था शामिल
लोकसभा टिकट न मिलने के कारण दलवीर गोल्डी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया था। पर अब गोल्डी आप को छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।