ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बारिश के बाद मौसम एक बार फिर से बदल गया है, तापमान फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, तापमान अभी भी सामान्य स्तर पर है, जिससे भीषण गर्मी जैसी स्थिति अभी देखने को नहीं मिल रही। लेकिन, 16 अप्रैल से हीट-वेव (लू) का दूसरा दौर शुरू हो रहा है।
18 अप्रैल को फिर से बारिश के आसार
इसके साथ ही 18 अप्रैल को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बठिंडा में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पूरे पंजाब में सबसे अधिक था। इसके अलावा पटियाला में 34 डिग्री, फिरोजपुर में 34.2 डिग्री, लुधियाना में 35.5 डिग्री और पठानकोट में 33.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
गर्मी का असर दो दिन तक रहेगा
मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में यह लू का दूसरा दौर होगा। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी। यह अवधि 16 अप्रैल से शुरू होगी और इसका असर 17 अप्रैल को भी देखने को मिल सकता है।
बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ़ मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी है। राजस्थान में शनिवार को बिजली-आंधी से 2 लोगों की मौत हो गई है।