खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 53 दिन हो चुके हैं। पर उन्होंने अभी भी उम्मीद नहीं हारी है। पर उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के मुताबिक डल्लेवाल का 20 किलो वजन कम हो गया है। जोकि एक चिंता की स्थिति है, हालांकि डॉक्टरों की टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
अनशन से पहले था 86 किलो
जगजीत सिंह डल्लेवाल जब आमरण अनशन पर बैठे तो उनका वजन 86 किलो 900 ग्राम था जो घटकर अब 66 किलो 400 ग्राम रह गया है। एक दिन पहले ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी डल्लेवाल से मिलने पहुंचे थे। डल्लेवाल के साथ 3 दिन पहले 111 किसानों ने भी आमरण अनशन शुरू किया हुआ है।
21 जनवरी को करेंगे दिल्ली कूच
आपको बता दें कि बीते दिनों किसानों की पटियाला में 4 घंटे मीटिंग चली थी। इस मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक बातचीत का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा।