ख़बरिस्तान नेटवर्क : रमन अरोड़ा के भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रमन अरोड़ा के साथी व आढ़ती महेश मखीजा की जमानत की याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद महेश मखीजा अब जेल से बाहर आएंगे।
महेश मखीजा के वकील मनदीप सचदेवा ने बताया कि महेश मखीजा की लोकल में रेगुलर बेल को लेकर केस को लेकर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने महेश मखीजा को बेल दे दी है।
वहीं इस फैसले के बाद विधायक रमन अरोड़ा, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर के लिए उम्मीद जग गई है कि उन्हें भी जल्द ही कोर्ट की तरफ से यह राहत मिल सकती है।