अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आज सुबह सेवा कर रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई गई। यह गोली नारायण चौड़ा के द्वारा सुखबीर सिंह बादल को मारने की नीयत से चलाई गई थी लेकिन उस समय घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी की मुस्तैदी के कारण वह कुछ भी न कर पाए और वारदात को अंजाम देने में असफल रहा। वहीं उसी दौरान पुलिस ने नारायण चौड़ा को काबू कर लिया। अब इस घटना पर आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि आज सुखबीर सिंह बादल पर जो हमला किया गया है वो बहुत ही निंदनीय है।
इस मामले पर उन्होंने पंजाब सरकार व पुलिस विभाग की प्रशंसा भी की है उन्होंने कहा कि इन्हीं दोनों के कारण आज एक बड़ी घटना होने से बच गई है। पुलिस ने होशियारी के साथ नारायण को मौके पर काबू कर लिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे किसी भी इरादे से कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। घिनौनी कार्रवाई करने वालों को पंजाब के आप के प्रधान अमन अरोड़ा ने सख्त चेतावनी भी दी और कहा कि ऐसी घटनाओं के बारे में कभी भी न सोचें क्योंकि हमारी सरकार के दौरान ऐसी घटनाएं बार-बार नाकाम होंगी।
सिविल वर्दी में तैनात थी पुलिस
वहीं अमन अरोड़ा ने यह भी कहा कि नारायण सिंह इससे पहले भी कई सारी अपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है। वहीं सीएम भगवंत मान के कहने पर पुलिस पहले ही स्वर्ण मंदिर गोल्डन टैंपल में सिविल वर्दी पहने हुए मौजूद थी जिसके कारण उसकी इस घटना को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया गया। पंजाब आप के प्रधान ने कहा कि गोल्डन टैंपल एक ऐसा धार्मिक स्थान है जहां पर श्रद्धालुओं की न तो चैकिंग हो सकती है और न ही पुलिस कर्मी वर्दी में तैनात हो सकते हैं। पुलिस ने शक के आधार पर ही नारायण सिंह का पीछा किया और जैसे ही वह अपना काम करने लगा तो पुलिस ने उसी वक्त उसको काबू कर लिया।
200 के करीब पुलिस कर्मी तैनात थे
उन्होंने कहा कि सुखभीर बादल के साथ-साथ अन्य नेताओं की सुरक्षा के लिए भी 200 के करीब पुलिस कर्मी तैनात थे। इस मामले की सीबीआई जांच के बारे में अमन अरोड़ा का कहना है कि सुखबीर बाद अकाल दल के प्रधान रहे हैं ऐसे में वो इस मामले में सीबीआई की डिमांड रख सकते हैं। सीबीआई की जांच वहां होनी चाहिए यहां घटना को लेकर कोई भी तथ्य सामने न हो परंतु इस केस में व्यक्ति ने सुखबीर बादल पर गोली चलाने की कोशिश की और पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया।
नहीं बनती सीबीआई जांच
घटना की फुटेज भी सामने आ गई ऐसे में अब सीबीआई जांच नहीं बनती। वहीं नारायण के द्वारा पहले से रेकी करने पर अमन अरोड़ा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को धार्मिक स्थान पर रोका नहीं जा सकता है। यदि वह रेकी कर रहा था तो उसके द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए नाकाम कर दिया यह पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है। सभी नेताओं ने जनता के बीच में रहकर ही सेवा करनी है। ऐसे में पंजाब सरकार और पुलिस को उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना उनकी ही जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पुलिस ने बहुत अच्छे से निभाया है।
सुखजिंदर रंधावा के भाई के साथ नारायण के लिंक पर अमन अरोड़ा का कहना है कि यदि कुछ ऐसा तथ्य सामने आता है तो वह एक बड़ी कार्रवाई करेंगे। उक्त व्यक्ति के साथ यदि किसी का लिंक सामने आए तो उसकी गहनता से जांच करके उसके खिलाफ बनती हुई कार्रवाई भी की जाएगी।