ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आप विधायक रमन अरोड़ा के घर पर विजिलेंस की टीम सुबह से ही रेड कर रही है। रमन अरोड़ा के घर पर रेड शहर में चर्चा का विषय बन चुका है। लोग सोशल मीडिया पर इस रेड को लेकर अपने अंदाज तंज कस रहे हैं और साथ में मजे भी ले रहे हैं। जानें किसने क्या-क्या लिखा

फेसबुक पर पत्रकार पवन खरबंदा ने अपनी वॉल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब तो किसी ने जगराता भी नहीं करवाना, बुरे फंसे जनाब।

वहीं पत्रकार विनयपाल जैद ने लिखा कि लोगों की बेकरियों पर जाली नोटिस भेजने वालों के होटल को मान ने असली नोटिस भेजा है।

वहीं पत्रकार रविंदर शर्मा ने लिखा कि मंत्री जी के बेटे ने भी गदर मचा रखा है।
.jpeg)
एमी सिंह ने रमन अरोड़ा की डांस करते हुए की विडियो शेयर की और लिखा कि समय की मार बुरी होती है। धर्म के मुखौटे लगाकर पूरा जग घूम लिया।

आप नेता जिम्मी कालिया ने लिखा कि दोस्तों कभी सुना है कि किसी के घर चोरी हुई हो, जिसके घर चोरी हुई हो उसके ऊपर ही पर्चा हो गया। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी।
.jpeg)
.jpeg)
वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी खुराना ने लिखा कि अगला निशाना नेता जी का पुत्र।
.jpeg)
वहीं सोशल मीडिया यूजर जस्सी कोचर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि हम भी अरोड़े हैं, पर कभी बेईमानी का एक भी पैसा नहीं खाया।

अमन सिंह ने लिखा कहते हैं कि मशीनें कम पड़ गई और पैसा ज्यादा निकल गया? पर वे बिना गिनती किए ही ले गए।

सुमित दुग्गल ने लिखा कि खेलने वाले अपनी चाल खेल गए, अब तो यह विधायक पर है कि वह अभी भी सच्चा सिपाही बना रहेगा या फिर

वहीं कमल गुंबर ने लिखा कि मैं हैरान हूं कि सबसे कम वोटों से जीता था, सबसे ज्यादा करप्शन के साथ अरेस्ट होना ही था।
