ख़बरिस्तान नेटवर्क : सिंगापुर, हॉन्गॉन्ग, थाईलैंड और चीन के बाद कोरोना के केस भारत में बढ़ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग शामिल हैं। वही देश में कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 257 पहुंच गई है।
भारत में कोरोना के एक्टिव केस
बता दें कि केरल में सबसे ज्यादा 95 पॉजिटिव केस हैं। वहीं तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 56 और कर्नाटक में 13 एक्टिव मामले हैं। मुंबई में KEM अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि डॉक्टरों की कहना है कि इनकी मौत कोविड की वजह से नहीं बल्कि कैंसर और किडनी से जुड़ी हुई बीमारियों के कारण हुई है।
दुनिया में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है कोरोना
सिंगापुर में मई की शुरुआत में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में यह संख्या करीबन 11,100 थी। यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है। वहीं रोज अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है लेकिन आईसीयू मरीजों की संख्या कम हुई है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे यह लगे कि ये नया वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाला है हालांकि उनका मानना है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर अपना असर दिखाएगी।
चीन-थाईलैंड में जारी हुआ अलर्ट
चीन-थाईलैंड में भी कोविड को लेकर सरकार अलर्ट पर है। चीन में बीमारियों की जांच के लिए मरीजों में कोरोना वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं। वहीं लोगों को बूस्टर शॉर्ट लेने की सलाह दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के अनुसार, कोविड की लहर जल्दी तेज भी हो सकती है। वहीं थाइलैंड में दो अलग-अलग इलाकों में तेजी से कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं।