देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 341 नए मामले सामने आए हैं। जिससे एक बार फिर लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। कोरोना को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है। जिसमें राज्य सरकारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
केरल में सबसे ज्यादा मामले
बीते 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में 292 नए मामले देखने को मिले हैं और 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं मरीजों की संख्या 2041 हो गई है, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
अस्पतालों में हो पूरी तैयारी
वहीं राज्य सरकारों के सभी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अस्पतालों में पूरी तैयारियां मुकम्मल रखने के लिए कहा गया है। ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर के साथ वेटिंलेटर समेत हर सुविधा के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
लोगों से की गई ये अपील
सरकार ने लोगों से अपील कि है कि वह भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें। अगर जिन लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण पाए दिखते हैं तो वह तुरंत खुद को क्वंरनटीन होने के लिए कहा है और डॉक्टरों को जानकारी देने की बात कही है।
कोरोना का नया वेरिएंट आया है सामने
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। कोरोना के अभी तक कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। हालांकि सभी वेरिएंट घातक नहीं होते। पर देश में कई राज्यों में इसके मरीज सामने आए हैं। सरकार ने लोगों से अपील है कि वह एहतियात बरतें। भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि का पालन करें।