खबरिस्तान नेटवर्क: हरियाणा में करीब 2.30 साल बाद फिर से कोरोना की एंट्री हो गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड के नए मामले सामने आए हैं। सभी कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेट भी कर दिया गया है। साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल भी लिए गए हैं। संक्रमित परिजों से संपर्क करके उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
गुरुग्राम में आए दो मरीज
दो मरीज गुरुग्राम से मिले हैं। इनमें से एक महिला हाल ही में मुंबई में घूमकर आई थी और दूसरा एक बुजुर्ग है जिसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। फरीदाबाद का 28 साल का युवक दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करना था। उसको बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम की शिकायत थी। उनसको इलाज के लिए दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भी ले जाया गया था हालांकि ये तीनों लोग कोरोना के किए वेरिएंट के शिकार हुए हैं उसकी पुष्टि डॉक्टरों ने अभी तक नहीं की है। डॉक्टरों का कहना है कि वेरिएंट की जांच अभी भी जारी है।
मुंबई में घूमकर आई महिला
गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 31 साल की महिला अभी हाल ही में मुंबई से यात्रा करके आई थी। उन्हें बुखार और कोविड जैसे लक्षण दिखे तो उन्होंने जांच करवाई। जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। महिला का बुखार ही नहीं टूट रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल जांच के लिए भी भेजे थे। सैंपल रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे होम आइसोलेट किया गया।
बुखार आने पर करवाया था बुजुर्ग ने टेस्ट
सेक्टर 70 में रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग का कोई भी यात्रा इतसिहास नहीं मिला है। बुजुर्ग को भी बुखार और बाकी लक्षणों के जरिए टेस्ट किया गया। इसमें वे पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरु करके उनकी जांच की जा रही है।
मरीजों की स्थिति पर रखी जा रही है नजर
स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने कहा कि दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है और उनकी स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है। दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें जरुरी चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है। नागरिकों से अपील भी की गई है कि कोविड-19 के लक्षणों जैसे कि बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत अपनी जांच करवाएं।