खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में बढ़ती गर्मी को लेकर नई चेतावनी जारी हो गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 29 मई से 2 जून के बीच 5 दिनों में दिन का तापमान 45 से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। त्वचा में जलन के अलावा सूर्य की तेज किरणों के कारण आपको कई तरह की खतरनाक हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। पंजाब सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी रके कहा है कि सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति सूर्य के सीधे संपर्क में आने से परहेज करें।
पिछले दिन आंधी-तूफान से मिली थी राहत
हालांकि आपको बता दें कि बीते दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में शाम को आंधी-तूफान ओलावृष्टि और तेज बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। पंजाब का अधिकतकम तापामन 48 डिग्री के करीब पहुंच गया है और भीषण गर्मी लोगों के लिए दिक्कत का कारण बन रही है।
पंजाब में 24 मई को होगी बारिश
हालांकि 24 मई से हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे राहत मिल सकती है। देर शाम राज्य के अधिकतर जिलों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली, जिसके बाद तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 22 मई को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, बरनाला बठिंडा और मानसा जिलों में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट अलर्ट जारी है। वही बाकी जिलों कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में हीटवेव का यलो अलर्ट अलर्ट जारी है।
हीटवेव का येलो ओरेंज अलर्ट जारी
इसके साथ ही 23 मई को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिलों में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बाकी जिलों कपूरथला, जालंधर, मोगा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।