ख़बरिस्तान नेटवर्क : पटियाला के 8 गांव अब मोहाली में शामिल किए जाएंगे। पंजाब सरकार ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसे लेकर विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिसके बाद मोहाली में पटियाला के गांवों को शामिल किया गया। मोहाली में शामिल होने वाले गांवों में माणकपुर, खेड़ा गंजू, ऊरना, चंगेरा, ऊचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लहलां शामिल हैं।

पिछले 2 महीने से चल रही थी प्रक्रिया
पंजाब सरकार इन गांवों को मोहाली में शामिल करने के लिए पिछले 2 से काम कर रही थी। क्योंकि इन गांवों को मोहाली में शामिल करने के लिए काफी देर से मांग भी की जा रही थी। जिसके बाद पंजाब के भूमि रिकॉर्ड निदेशक को इसे लेकर पत्र लिखा गया।