ख़बरिस्तान नेटवर्क : जासूसी के शक में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी गई। ज्योति को हिसार के कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड मिलने के बाद उसे काले शीशे की गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई। इस दौरान किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर किसी भी तरह की कोई बात नहीं की।
16 मई को पुलिस ने किया था अरेस्ट
ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की पुलिस ने 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ज्योति को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान ज्योति के साथ हिसार पुलिस, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), मिलिट्री इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की।
इस कारण गहराया शक
NIA के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है। उस पर इसलिए शक जताया जा रहा है क्योंकि पहलगाम हमले से पहले कश्मीर में ज्योति ने उन्हीं जगहों की रिकॉर्डिंग की, जहां सेना की तैनाती या फिर मूवमेंट नहीं थी। NIA ज्योति को पहलगाम भी लेकर जा सकती है।
बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है
जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ज्योति ने सिर्फ ट्रैवलिंग के इरादे से वीडियो बनाए या फिर उसमें पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए कोई कोड छिपा था। इसके लिए उसके बैंक खातों में कश्मीर टूर के दौरान हुई ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। जांच में ज्योति के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं।