खबरिस्तान नेटवर्क: इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। चंडीगढ़ को बम से उड़ाने की सूचना मिली है। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के एलांते मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके तुंरत बाद लोगों में भगदड़ मच गई है और मौके पर मॉल भी खाली करवा दिया गया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर मॉल में बम डिटेक्शन की टीम और सीनियर अधिकारी पहुंच गए। मॉल को खाली करवाया गया और इसके बाद सर्च अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर बम जैसी संदिग्ध वस्तु भी बरामद की । इसके बाद पुलिस ने इस वस्तु को मौके पर बाहर निकालकर कहा कि ये एक मॉक ड्रिल है। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा मॉल में ये एक मॉक ड्रिल की गई थी क्योंकि कुछ समय से कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया था जिसके बाद पुलिस और बम स्कवॉड को इसकी जानकारी दी। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों को सील भी कर दिया गया है। वहीं गत दिन लुधियाना के डीसी कार्यालय को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी।