खबरिस्तान नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। ये स्टेशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में है। इन सभी को 1100 करोड़ रुपये की ज्यादा लागत से बनाया गया है। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि - अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1300 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ फिर से विकसित किया जा रहा है। इनमें स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाली वास्तुकला और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर गए हैं। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देशनोक के पलाना में हुई सभा में मोदी करीब 40 मिनट बोले। उन्होंने इस दौरान यह साफ किया है कि पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई भी नहीं बख्शा जाएगा। एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 26 हजार करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। बीकानेर के नाल एयरबेस से सीधे मोदी करणी माता के मंदिर गए और पूजा अर्चना की। यहां से पलाना गांव में जनसभा करने पहुंचे।
रेलवे स्टेशन से होगी मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत
रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर के पास पाकिस्तान बॉर्डर से सटे देशनाक रेलवे स्टेशन से मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। यहां से ही वह देशभर के दूसरे 102 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन को एबीएसएस के अंतर्गत बनाया गया है। राजस्थान के देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी स्टेशनों के अलावा बाकी स्टेशनों का भी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।
बीकानेर-मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
देशनोक स्टेशन करणी माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए है। इसकी इमारत मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है। इसके अलावा पीएम बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (21903) को हरी झंडी दिखाएंगे। ऐसे ही तेलंगाना का बेगमपेट स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है। बिहार का थावे स्टेशन मां थावेवाली मंदिर और मधुबनी चित्रकला को दर्शाता है। गुजरात का डाकोर स्टेशन भगवान कृष्ण के रुप रणछोड़राय जी महाराज से प्रेरित है।
इन स्टेशनों का होगा उद्घाटन
कर्नाटक के पांच स्टेशनों गदग (23.24 करोड़ रुपये), धारवाड़ (17.1 करोड़ रुपये), बागलकोट (16.06 करोड़ रुपये), मुनिराबाद (18.40 करोड़ रुपये) और गोकाक (16.98 करोड़ रुपये) का भी उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री चुरु-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखेंगे। सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-देगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर(210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और सामदरी-बाड़मेर (129 किमी) की इलेक्ट्रिक रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
ये होगा स्टेशनों में खास
रेलवे मिनिस्ट्री की अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इन स्टेशनों को डेवलप करने के इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाने वाला तैयार किया जा रहा है। जिन स्टेशनों को अमृत भारत के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। उनमें बेहतर वेटिंग एरिया, हाइटेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ टॉयलेट्स, बेहतर रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
बीकेनेर-मुंबई एक्सप्रेस इसलिए है खास
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस (21903) हर सोमवार को बांद्रा टर्निनल से रात 11.25 पर रवाना होगी और मंगलवार को रात 08.40 बजे बीकानेर में पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (21904) बुधवार सुबह 08.50 बजे बीकानेर से चलेगी और गुरुवार सुबह 06.45 बजे बांद्रा टर्मिनल में पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 22 कोच होंगे जिसमें 18 थ्री-एसी, टू-एसी दो सामान डिब्बे और दो जनरल ब्रैक वैन शामिल होगी।