हरियाणा के सिरसा में आज सुबह सवारियों से भरी रोडवेज बस खेतों में जा गिरी। इस घटना में करीब 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। बता दे कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बस सवारियों को चढ़ाने के बाद गांव से निकली ही थी। इस दौरान बस बेकाबू होकर खेतों में जा गिरी।
15 सवारियां गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में करीब 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर भी घायल हुए हैं। कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार सड़क की चौड़ाई कम थी। सामने से अचानक दूसरी गाड़ी आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।