वेब खबरिस्तान, श्रीनगर : शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट-आउट देखकर टूरिस्ट और आम लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कट-आउट काफी चर्चा में है और उनके बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आम लोग और पर्यटक पीएम मोदी के कट-आउट के साथ सेल्फी और तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं। यहां आए स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि लाल चौक पर ऐसी खूबसूरत तस्वीर देखने का सपना कभी नामुमकिन दिखता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप के कारण नए कश्मीर को देखने का सपना साकार हुआ है।
नए कश्मीर को देखने पहुंच रहे पर्यटक
दरअसल, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों की गूंज लोगों को ये एहसास दिला रही है कि कश्मीर की फिजा बदल गई है। ये बदलती फिजा कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है और यह साबित हो रहा है पीएम मोदी के कट आउट से। ना सिर्फ कश्मीर बल्कि लोकल लोग भी लाल चौक पहुंच रहे हैं। यहां घंटाघर के पास पीएम मोदी का कट-आउट लगाया है और लोग कट-आउट के साथ सेल्फी लेते हुए अपने सफर को यादगार बना रहे हैं।
पर्यटकों ने कहा- कश्मीर बदल गया है
गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई से कश्मीर घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर बदल गया है। जिस लाल चौक को देखने की तमन्ना वर्षों से थी। वह तमन्ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है। यहां आज कोई विवाद, कोई आतंकवाद नहीं, बल्कि वंदे मातरम की गूंज और शान से देश का तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट-आउट लाल चौक पर लगाना और इसके साथ सेल्फी और तस्वीर लेना यह दर्शाता है कि कश्मीर बदल गया है।
कश्मीर की खूबसूरती में लगे चार चांद
आपको बता दें कि श्रीनगर का ऐतिहासिक लाल चौक हमेशा आतंकवाद और राजनीति के कारण विवादों में रहा है। लेकिन आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर स्मार्ट सिटी के तहत बनाया गया। नया लाल चौक और क्लॉक टावर बदलते हालात के साथ-साथ पर्यटकों और आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। निसंदेह इस बदलाव से ना सिर्फ कश्मीर के पर्यटन में इजाफा हुआ है, बल्कि कश्मीर की बदलती फिजा यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।