वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के आने से पहले भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन जैसे ही वे स्टेडियम पहुंचे वैसे ही हमारी टीम की स्थिति खराब होने लगी। उन्होंने कहा- ”अच्छा भला हमारे लड़के जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।” राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। पीएम मोदी को 'पनौती' कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्टेडियम में जाना अपशगुन साबित हुआ। वे नहीं जाते तो हम विश्व कप जीत जाते। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। हालांकि, राहुल ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया की सराहना की थी।
'जीत-हार खेल का हिस्सा, माफी मांगें राहुल गांधी'
वहीं दूसरी ओर राहुल के पनौती वाले बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया। रविशंकर प्रसाद ने कहा- “आपको क्या हो गया है राहुल गांधी? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। जीतना या हारना खेल का हिस्सा है। राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है।”
बयान पर सवाल, अतीत से सीखने की जरूरत
(BJP) के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- “आपको अतीत से सीखने की जरूरत है। आपकी मां सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया था और देखें कि अब कांग्रेस कहां है।” राहुल गांधी ने बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। राहुल ने बाड़मेर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा- “हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे, वे विश्व कप जीत सकते थे, लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हरवा दिया। टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे, लेकिन लोग जानते हैं।”
फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे थे मोदी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। हार के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। हार से क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हो गए। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ अस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मौजूद थे। हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया था।