लोकसभा चुनावों को लेकर बड़े राजनेता अपने उम्मीदवारों के हक में प्रचार करने के लिए पंजाब आ रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य शशि थरूर जालंधर लोकसभा से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील करने पहुंचे।
डॉक्टर, सीए और इंजीनियर पहुंचे
इस दौरान शहर की खास हस्तियों ने शिरक्त की। जिसमें डाक्टर, सीए और इंजीनियर तक शामिल थे। तीन बार सांसद रह चुके शशि थरूर एक प्रमुख कांग्रेसी राजनेता हैं और केरल के तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य हैं। उन्होंने सभी की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर खूब बरसे।
सोच समझकर वोट करने की अपील की
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि थरुर ने चरणजीत सिंह चन्नी को भारी बहुमत से जिताने के लिए जालंधरवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर एक वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। धर्म के नाम पर देश को बांटने की जो कोशिश मोदी सरकार कर रही है। उसके बारे में जनता जान गई है। इस बार अगर फिर से बीजेपी सत्ता में आती है तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। सोच समझ कर ही वोट करें।
देश में सभी धर्म के लोग एक जुट होकर रहते थे
शशि थरुर ने कहा कि बीजेपी सरकार जब से सत्ता में तब से लोग एक दूसरे से नफरत करने लग गए हैं। धर्म के नाम पर मोदी सरकार ने लोगों को कई हिस्सो में बांट दिया है। बीजेपी लोगों में जहरीला इंजेक्शन लगाने का काम कर रही है। बीजेपी ने लोकतांत्रिक संस्थानों तक को नहीं छोड़ा। जिस भी लोकतांत्रिक बॉडी को बिना किसी पक्षपात के काम करना था, इस पर बीजेपी ने दबाव बनाकर अपनी तरफ कर लिया।
जालंधर कांग्रेस की मजबूत सीटों में से एक
उन्होंने कहा कि जालंधर कांग्रेस का गढ़ है और सबसे ज्यादा मजबूत कांग्रेस इसी जगह से है। हमेशा जालंधर से ही कांग्रेस बढ़ी जीत हासिल करती आई है। लेकिन मात्र एक सीट सांसद की सुशील कुमार रिंकू से हारी थी। शशि थरुर ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस जीतती है तो पीएम कौन बनेगा हाईकमान ही तय करेगी
पत्रकारों के सवाल पर शशि थरुर ने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो पीएम का चेहरा कौन बनेगा। इससा फैसला हाईकमान ही तय करेगी। उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस की जीत से भाजपा बौखला गई है। भाजपा का ग्राफ दिन ब दिन नीचे जाने का कारण ये ही है कि लोग अब चेहरा बदलना चाहते हैं और भाजपा की नीतियों के बारे में लोगों को पता चल गया है।