जालंधर से कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मैनिफैस्टो जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की रैली पर सवाल भी उठाए। पर इस दौरान चन्नी ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है। चन्नी ने कहा कि हम वाघा बॉर्डर को खोलेंगे ताकि पाकिस्तानी लोग पंजाब आकर मेडिकल सुविधा का फायदा ले सकें। इससे जालंधर के मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
जालंधर में इंडस्ट्री को रिवाइव करेंगे
चन्नी ने अपने मैनिफैस्टो के दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है और हम जालंधर में इंडस्ट्री को रिवाइव करेंगे, इसका मैं वादा करता हूं। चुनावों के पास शहर में सरकारी बड़ा अस्पताल, बड़े सरकारी स्कूल और कॉलेज जालंधर में खुलवाए जाएंगे। अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो हम एमएसपी गारंटी कानून लाएंगे।
जालंधर में PGI या AIMS लेकर आएंगे
चन्नी ने आगे कहा कि जालंधर में मेडिकल टूरिज्म का बहुत स्कोप है। बाहर से लोग यहां आकर ईलाज कराना चाहते हैं। हम वाघा बॉर्डर खोलकर जिससे वहां से पाकिस्तानी लोग अपना ईलाज करवाना चाहते हैं, तो वह यहां आकर करवा सकते हैं। क्योंकि विदेशों में काफी महंगा ईलाज है। हम यहां ऐसी सुविधा तैयार करेंगे। AIIMS या PGI अस्पताल को जालंधर लेकर आएंगे।
पीएम ने पंजाब के लिए नहीं किया एक भी ऐलान
चन्नी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हमारे शहर में आए थे। मैंने सोचा था कि आज जिले के लिए कई अच्छी घोषणा की जाएगी। मगर पीएम मोदी जालंधर आए और आकर कोई भी ऐलान नहीं किया। बिना कुछ दिए वापस लौट गए। पीएम ने जालंधर वासियों को निराश किया है। हमने मांग की थी कि जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखा जाए, मगर वो भी नहीं किया गया।